ग्रेटर नोएडा में इलाज के दौरान छात्र की मौत, परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगने कारण हुई छात्र की मौत

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।

 ग्रेटर नोएडा के दादरी  एसीपी कार्यालय पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। गलत इंजेक्शन लगने के बाद एक नोवी के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।  पुलिस के द्वारा इन लोगों को शांत कराया गया, लिखित शिकायत  प्राप्त कर पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही।

दरसअल हापुड़ के नगला गांव के रहने वाले रजत भाटी(15)  की 4 अक्टूबर को  अचानक तबीयत खराब हो गई, बताया जा रहा है कि उसे बुखार आया ,इसके बाद परिजन उसको जारचा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट क्लीनिक पर लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने उसको दो इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगाते ही उसका शरीर नीला पड़ गया। इसके बाद आनन फानन में उसको यह लोग उपचार के लिए एक अन्य अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि उस क्लीनिक के डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही उस बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई, हालांकि उस दौरान यह बच्चे के शव को लेकर घर चले गए और उसका दाह संस्कार कर दिया और उन्होंने सीएमओ से उसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।जिसके बाद आज एक बार फिर यह सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर दादरी में एसीपी कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने उस क्लिनिक को बंद करने की मांग की और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की बात कही और इसी को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि 5 दिन पहले हापुड़ के रहने वाले एक लड़के की मौत हो गई थी  ।परिजनों ने एक क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है, फिलहाल उनसे शिकायत प्राप्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, बताया जा रहा है कि क्लिनिक संचालक क्लिनिक को बंद करके उसी दिन से फरार है।
 

Others Related News