गौतम बुद्ध नगर में शुद्ध खाद्य पदार्थों के लिए बड़ा एक्शन: 285 किग्रा तेल सीज, 145 किग्रा रसगुल्ला नष्ट
- Oct-13-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, मेधा रूपम के निर्देश पर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद में शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सख्त कार्रवाई कर रहा है।
इसी क्रम में, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। देवला, ग्रेटर नोएडा स्थित एक रसगुल्ला निर्माणशाला पर छापा मारा गया, जहां अस्वच्छ और गंदगी भरी स्थिति में भारी मात्रा में रसगुल्ला पाए गए। इन रसगुल्लों में मक्खी-मच्छर भी मिले। निर्माणशाला से रसगुल्ला, छेना और अरारोट बताए गए सफेद पाउडर के नमूने लिए गए।
गंभीर अस्वच्छता के कारण लगभग 145 किलोग्राम रसगुल्ला मौके पर ही नष्ट करा दिया गया, जबकि 80 किलोग्राम सफेद पाउडर सीज किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में, बरौला सेक्टर 49, नोएडा स्थित मां काली जनरल स्टोर से प्रथम दृष्टया मिलावटी/मिथ्याछाप प्रतीत होने और खरीद बिल प्रस्तुत न किए जाने के कारण लगभग 285 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, अग्रवाल इंटरप्राइजेज (बरौला) और बालाजी स्वीट्स (मोरना) से भी सरसों तेल और बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए। गेझा, सेक्टर 93, नोएडा से मल्टी सोर्स एडिबल ऑयल का भी एक नमूना लिया गया।
कुल मिलाकर, विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से 07 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।