11वीं का छात्र बैग में अवैध तमंचा लेकर कक्षा में पहुँचा, पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया
- Oct-11-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
दादरी के इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला 11वीं का छात्र बैग में अवैध तमंचा लेकर कक्षा में पहुंच गया। प्रधानाचार्य को पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अवैध तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया।
दादरी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिहिर भोज इंटर कॉलेज में कस्बे की रज्जाक कॉलोनी का रहने वाला किशोर 11वीं कक्षा में पढ़ता है। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिलाप सिंह ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना दी कि एक छात्र कक्षा में अवैध तमंचा लेकर पहुंच गया है। कक्षा में दूसरे छात्रों ने छात्र के बैग में तमंचा देखकर इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दी थी। प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में लेकर कब्जे से तमंचा बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने किसी से दो हजार रुपये में शौक के लिए तमंचा खरीदा था। वह अपने दोस्तों को दिखाने के लिए कॉलेज में तमंचा लेकर पहुंचा था। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बारे में भी पता लग रही है कि तमंचा किससे खरीदा गया था। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।