सेक्टर डेल्टा टू में रियान इंटरनेशनल स्कूल और आर डब्लू ए डेल्टा टू पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण
- Jul-18-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
माॅ के नाम एक पेड़” — ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा के आर डब्लू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी व महासचिव आलोक नागर ने बताया कि माँ के नाम एक पेड इस भावनात्मक और पर्यावरणीय पहल को धरातल पर उतारते हुए रयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने आज सेक्टर डेल्टा टू के एल ब्लॉक पार्क में प्रेरणादायक पौधारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम स्कूल के पर्यावरण सप्ताह समारोह का हिस्सा था, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर प्रकृति को समर्पित एक नेक कार्य किया। आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि
इस अभियान में स्कूल के बच्चों ने औषधीय और फूलदार पौधों की 30 से अधिक प्रजातियों को अपने हाथों से लगाया। पौधे जैसे तुलसी, गिलोय, गुड़हल, अमलतास और अशोक न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली को भी बढ़ावा देंगे। आलोक नागर ने कहा की प्रकृति माँ है और माँ के नाम एक पेड़ लगाना हमारे लिए गर्व की बात है सेक्टर डेल्टा 2 निवासियों ने इस मुहिम का खुले दिल से स्वागत किया और बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए। कई बुजुर्ग नागरिकों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह पीढ़ी अगर ऐसे ही सोचती रही तो भारत को फिर से हरा-भरा बनने से कोई नहीं रोक सकता
इस मौके पर रेयान स्कूल की अध्यापक बॉबी, गजराज भाटी ,मुकेश सोलंकी ,अवनीश मिश्रा काफी संख्या में स्कूल के बच्चे और सेक्टर निवासी मौजूद रहे