रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 क्लब सदस्य तरंग तायल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा एवं श्री गुरु नानक देव  दरवार गुरुद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप गुरु नानक जयंती पर सेक्टर अल्फा 2 में गुरुद्वारा के पास लगाया गया ।

गुरु नानक देव जयंती में आए लोग व सेक्टर के निवासियों ने आकर ब्लड डोनेशन किया ।
स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद ब्लड डोनेशन कर सकता है एक यूनिट से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है। 

ब्लड डोनेशन कैंप में शुभम सिंघल , मुकुल गोयल, मनु जिंदल, दीपांशु गर्ग , आदित्य अग्रवाल , अंकित अग्रवाल , आलोक गोयल , तरंग तायल , हरजीत सिंह बरार आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
 

Others Related News