लूट का खुलासा : 3 शातिर वाहन लूटेरे किये गिरफ्तार, गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने ले उड़े थे कार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूट की एक हुंडई वेन्यू कार भी बरामद की गई है गिरफ्तार आरोपी कार की ट्रायल लेने के बहाने गाड़ी को ले उड़े थे।

दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र कहां है जहां पर गिरफ्तार आरोपियों ने बीती 26 सितंबर को ग्रेटर नोएडा की टेढ़ी बिल्डिंग के पास जो की कैलाश हॉस्पिटल के पास स्थित है। वहा के कार बाजार से यह लोग कर खरीदने के बहाने वहां से हुंडई कार का ट्रायल लेने को कहते हैं और उसके बहाने से वहां से कार को लेकर मौके से फरार हो जाते हैं।
आपको बता दें पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी उस समय हेलमेट पहनकर आए थे जिस कारण यह लोग उनके चेहरे की पहचान नहीं कर सके। लेकिन तब तक यह पूरी लूट की वारदात वहां के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 
इसके बाद पीड़ित द्वारा थाना नॉलेज पार्क थाने में लूट की शिकायत दी जाती है जिसको लेकर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है और घटना का सफल अनावरण करने के लिए कई टीमों का गठन करती है।  इसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस लगभग 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालती है और लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रेय नगर, दीपांशु भाटी और अनिकेत नगर के रूप में हुई है जो की जिला गौतम बुद्ध नगर के ही रहने वाले हैं। 

बताया जा रहा है कि यह तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र हैं जो की मौज मस्ती के लिए लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।वही फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया है साथ ही पीड़ित व पीड़ित के सहकर्मियों और परिजनों ने नॉलेज पार्क थाना पुलिस का धन्यवाद भी किया है।

Others Related News