हर्षिका द्वारा “बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता”  का खिताब अपने नाम करने पर गलगोटिया विश्वविद्यालय में ख़ुशी की लहर।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:- 

गलगोटिया विश्वविद्यालय के (बीजेएमसी) द्वितीय वर्ष की छात्रा हर्षिका ने  “बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता” का खिताब अपने नाम कर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। 
बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता में हर्षिका को “बॉलीवुड मिस इंडिया” का ताज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से पहनाया। 
गलगोटिया विश्वविद्यालय की 19 वर्ष की छात्रा हर्षिका ने बताया कि प्रतियोगीता में बॉलीवुड अभिनेता चकी पांडे, डेजी शाह, यश अहलावत, साहिल खान, संगीता बिजलानी, काव्या पंजाबी समेत बॉलीवुड और फैशन जगत के कई दिग्गज उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दीं। 

गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने हर्षिका की इस सफलता पर कहा कि जब हम अपने कार्य को पूरी निष्ठा और लगन के साथ करते हैं तो हमें एक दिन ईश्वर अवश्य ही हमारे उस कठिन परिश्रम का फल इसी प्रकार से सफलता रूपी उपहार के रूप में प्रदान करते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वो अपने जीवन की सफलता के लिये कठिन परिश्रम को मूल मंत्र बना लें। फिर उनको अपने प्रत्येक कार्य में हर्षिका की तरह ही अपार सफलता अवश्य ही मिलेगी। 

गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० ध्रुव गलगोटिया ने विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका को सफलता पर शुभकामनाएँ दी उन्होने आगे कहा कि सफलता के लिये जो मंत्र है वह सभी क्षेत्रों में समान है, कठिन परिश्रम, लगन और सकारात्मक व्यक्तित्व की नींव पर सफलता का महल खडा किया जाता है और इसके लिये केवल अध्ययन काफी नही है, व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में मदद करने वाले इकोसिस्टम से ही बडी सफलतायें अर्जित की जा सकती है

हर्षिका ने जीती है कई प्रतियोगिताः 
गलगोटिया विश्वविद्यालय के (बीजेएमसी) बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (पत्रकारिता) के द्वितीय वर्ष की छात्रा हर्षिका जमशेदपुर (जादूगोड़ा) की रहने वाली हैं। हर्षिका ने बताया कि इस सफलता का श्रेय उनके गलगोटिया विश्वविद्यालय को और उनके माता-पिता को जाता है। उन्होंने बताया कि फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में वो जमशेदपुर , मुंबई, कोलकाता, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से प्रतिभागी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि क्राउन जीतने से पहले प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बॉलीवुड के दिगज्जो के बीच उन्हें कई राउंड्स के टेस्ट देने पड़े। सबसे पहले उन्हें टॉप 60 में शॉर्ट लिस्ट किया गया, उसके बाद टॉप 18 फिर टॉप 7 उसके बाद टॉप 4 में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बने रहने के लिए देश भर से आई बड़ी और टॉप मॉडलों से कड़ी टक्कर मिली। 
हर्षिका फिल्मों में मिलने लगे ऑफरः बॉलीवुड मिस इंडिया के खिताब जीतने के बाद हर्षिका को बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से ऑफर आने शुरू हो गए हैं। हर्षिका ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के अलावा पंजाबी वीडियो एलबम में काम करने का लगातार ऑफर आने शुरू हो गये हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो बॉलीवुड प्रोजेक्ट करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कई चर्चित वीडियो एलबम में भी वो काम कर चुकी है।

Others Related News