पिछले दिनों से वाटर सप्लाई बाधित होने से सेक्टर के निवासियों में पानी के लिए मचा हाहाकार - आलोक नागर 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ डब्ल्यूज के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा 1,2,3 की वॉटर सप्लाई की मेन लाइन डैमेज हो गई थी, यह मेन लाइन है यहां से ही तीनों सेक्टरों को पानी की आपूर्ति की जाती है जिसके कारण जलापूर्ति बाधित हो गई है पिछले दो तीन दिन से सेक्टर में पानी नहीं है लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत गिराड़ा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अपर। मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की गई थी। उसके बाद मरम्मत का जहाँ कार्य चल रहा है ईटा वन मौके पर पहुंचे और ग्रेटर प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक और सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे ओएसडी बृजेश पाठक जी का कहना है प्राधिकरण के कर्मचारियों  द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है निवासियों से अनुरोध है कि असुविधा के लिए क्षमा करें और सहयोग बनाए रखें। मैं खुद मौके पर हूं और 2 घंटे में कार्य पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद जो बड़ी टंकी है जहां से तीन सेक्टरों को पानी सप्लाई होता है उसको भरा जाएगा उसमें भरने में तीन घंटे लगेंगे उसके बाद तीनों सेक्टरों में पानी की सप्लाई पहले की तरह सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी लगभग 2 बजे के बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि अगर दोपहर बाद तक सप्लाई चालू नहीं होती है शाम तक सेक्टर निवासियों को पानी की सप्लाई नहीं मिलती है तो कल। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर खाली बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तीनों सेक्टर निवासी।

Others Related News