कर्ज के दबाव में प्रापर्टी डीलर के बेटे ने खाया जहर, सुसाइट नॉट बरामद, हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।  

ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। 
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित, फरमान सैफी, पर भारी कर्ज था। बताया जा रहा है कि कर्जदाताओं द्वारा बनाए जा रहे मानसिक दबाव और लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। यह कदम उठाने से पहले फरमान ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने चार कर्जदाताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फरमान के अनुसार, ये कर्जदाता मूलधन से कहीं अधिक ब्याज वसूल रहे थे और पैसे न देने पर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
जमालुद्दीन सैफी के बेटे फरमान सैफी अपने परिवार के साथ एनआरआई रेजिडेंसी सिटी सोसाइटी में रहते हैं और अपने पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग पांच साल पहले फरमान सैफी ने कुछ लोगों से सवा करोड़ रुपये उधार लिए थे। कर्जदाताओं द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर बृहस्पतिवार को फरमान ने 'ऑलआउट' का सेवन कर लिया।
परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसकी हालत अब स्थिर है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

Others Related News