बिसरख में पुलिस मुठभेड़, शातिर चोर पवन घायल, चोरी की बाइक ओर नगद केश बरामद
- Jul-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
बिसरख थाना पुलिस और एक शातिर चोर के बीच हुई मुठभेड़ में पवन नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और ₹5000 नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिसरख पुलिस चार मूर्ति से सूरजपुर जाने वाली सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध लगने पर उसने अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर सर्विस रोड पर भगाना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा किया। पीछा करने के दौरान मोटरसाइकिल नर्सरी कट तिराहे के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान पवन (उम्र करीब 27 वर्ष) पुत्र महीपाल, निवासी ग्राम जलाली, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पवन एक शातिर अपराधी है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट सहित 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने पवन के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक खाली खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन व ₹5000 नकद भी बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।