ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में पालतू कुत्ते में युवक पर किया हमला, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर उसे काटने का प्रयास किया। युवक ने पीछे हटकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई हालांकि इस दौरान कुत्ते ने युवक के पैर पर पंजा मार दिया।

सोसाइटी के सी टावर के फ्लैट नंबर 1102 में हिमांशु परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि  दोपहर वह किसी काम से नीचे जा रहे थे, सीढ़ी से उतरते वक्त जब दसवीं फ्लोर पर पहुंचे तो वहां एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर आ रही थी ।यह कुत्ता जर्मन शेफर्ड ब्रीड का था। कुत्ते ने हिमांशु को देखकर उस पर हमला कर दिया । हिमांशु ने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कुत्ता काट तो नहीं पाया लेकिन उसके पैर का पंजा हिमांशु के पैर में लग गया।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है । जिसमे दिख रहा है कि कुत्ता किस तरह से युवक पर हमला करता है।

कुत्ते को घुमाने ले जा रही महिला ने कुत्ते के मुंह पर मजल भी नहीं लगाया था । गौरतलब है कि पालतू कुत्ते को घर से बाहर निकालने के दौरान मजल पहनना अनिवार्य है, लेकिन महिला ने कुत्ते को मजल नहीं पहन रखा था ।
 

Others Related News