राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा तेज
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सभापति नियमों के विपरीत जाकर सत्ता पक्ष को जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला करने का अवसर दे रहे हैं, जबकि विपक्षी सांसदों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल रहा है।
संसद के दोनों सदनों में बीते 12 दिनों से गतिरोध बना हुआ है। जहां विपक्ष अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधने की कोशिश कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष पर संसद की कार्रवाई बाधित करने का आरोप लगाते हुए जवाबी हमला कर रहा है। इसी दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध रखने और देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस ने बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।
सभापति पर लगे ये आरोप
गतिरोध के बीच 9 दिसंबर को जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लेकर उन पर जॉर्ज सोरोस से आर्थिक मदद लेने और संबंध रखने का आरोप लगाया। विपक्षी सांसदों ने इन आरोपों का विरोध करते हुए सभापति पर सत्ता पक्ष का पक्षधर होने और निष्पक्षता में कमी का आरोप लगाया।
अब यह देखना होगा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव को लेकर क्या रणनीति अपनाता है और संसद की इस खींचतान का क्या समाधान निकलता है।