राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास मिली नकदी, सभापति ने दिए जांच के आदेश

ग्रेटर नोएडा  (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । 

कांग्रेस की बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने से राज्यसभा में हंगामा, जांच के आदेश

राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा मच गया है। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस घटना की जानकारी देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला राज्यसभा की सीट नंबर 222 से जुड़ा है, जो वर्तमान में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।

राज्यसभा में 50 हजार रुपये मिलने का मामला

राज्यसभा की सीट नंबर 222 के नीचे 500 रुपये के नोटों की गड्डी पाई गई। सूत्रों के अनुसार, यह राशि 50 हजार रुपये है। इस घटना को लेकर सदन में राजनीति गरमा गई है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोपों को नकारा

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं, तो केवल 500 रुपये लेकर जाता हूं। मैंने इस तरह की घटना के बारे में पहली बार सुना है। कल मैं दोपहर 12:57 बजे सदन में पहुंचा और 1 बजे कार्यवाही समाप्त होने के बाद 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा। इसके बाद मैं संसद से चला गया।"

सभापति ने जांच के आदेश दिए

सभापति धनखड़ ने सदन में कहा, "5 दिसंबर 2024 को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद की। कानून के तहत इस मामले की जांच की जाएगी।"

कांग्रेस का विरोध

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले किसी भी सांसद का नाम लेना अनुचित है।

यह घटना संसद की गरिमा पर सवाल खड़े करती है। अब सभी की नजरें जांच के परिणाम पर टिकी हैं।

Others Related News