नोएडा एयरपोर्ट का विस्तार तेज़ी से जारी है। प्रशासन ने किसानों की 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को छह गांवों—सन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर और मुढरह—की 1181.2793 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर इसे संबंधित नोडल एजेंसी को सौंप दिया।
इन गांवों की जमीन पर अधिग्रहण पूरा
एडीएम भूमि एवं अधिग्रहण अधिकारी बच्चू सिंह ने जानकारी दी कि उचित मुआवजा और पारदर्शिता अधिनियम, 2013 के तहत इन छह गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
नोडल एजेंसी को सौंपा कब्जा
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने इस जमीन का कब्जा लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, भूलेख प्रभारी प्रभात कुमार, तहसीलदार मनीष सिंह और अन्य अधिकारियों को सौंप दिया है।