साहिबाबाद: शालीमार गार्डन स्कूल को मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र स्थित सेंट मेरी क्रिश्चियन स्कूल को सोमवार सुबह करीब सात बजे हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी स्कूल की जी-मेल आईडी पर भेजी गई थी।

धमकी का पता स्कूल के क्लर्क को सुबह आठ बजे ई-मेल चेक करते वक्त चला। इसके बाद पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन विस्फोटक नहीं मिले। इसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू कराई गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

स्कूल के प्रबंधक जॉन शर्मा ने बताया कि जैसे ही क्लर्क ने धमकी की सूचना दी, पुलिस को सूचित किया गया और बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर मैदान में भेज दिया गया। स्कूल में करीब 700 बच्चे उपस्थित थे।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने कहा कि ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर विशेषज्ञों की टीम की मदद से जांच की जा रही है, ताकि ई-मेल भेजने वाले का पता चल सके। साथ ही स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे पहले भी शहर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें 2024 में शालीमार गार्डन के दशमेश पब्लिक स्कूल, दिल्ली कॉवेंट स्कूल और चंद्रनगर स्थित डीएवी स्कूल शामिल हैं।

Others Related News