RBI MPC: फरवरी 2023 से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें आपकी EMI पर इसका क्या असर होगा
ग्रेटर नोएडा (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने तीन दिनों तक चली बैठक के बाद रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने का निर्णय लिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि यह फैसला 4:2 के बहुमत से लिया गया। फरवरी 2023 से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की नीतियों का सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है, और इसका प्राथमिक उद्देश्य महंगाई को नियंत्रित करना है।
रेपो रेट स्थिर रखने का निर्णय
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी कि एसडीएफ (स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी) की दर 6.25% और एमएसएफ (मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी) की दर 6.75% पर बनी रहेगी। केंद्रीय बैंक की नीति का झुकाव अभी भी तटस्थ है। एमपीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तटस्थ रुख बनाए रखने का समर्थन किया, जो मौजूदा आर्थिक स्थिति के प्रति सतर्कता को दर्शाता है।
आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया गया
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2% से घटाकर 6.6% कर दिया है। गवर्नर ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से कम, 5.4% रही। हालांकि, दूसरी तिमाही में आर्थिक मंदी के संकेतक अब समाप्त होने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की संभावना बनी हुई है।
इस फैसले का मकसद महंगाई को नियंत्रण में रखना और आर्थिक स्थिरता बनाए रखना है।