शारदा अस्पताल  में मनाया  विश्व स्तनपान सप्ताह

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

पोस्टर मेकिंग और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा है  जागरूक
ग्रेनो नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले इसका मकसद स्तनपान के महत्व को उजागर करना और नवजात शिशु के वृद्धि और विकास पर बात करना है।  महिलाओं के अपने बच्चों को स्तनपान  कराने और कामकाजी जिंदगी के बीच तालमेल बैठाने से जुड़ा है। इस वर्ष यही कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक, प्रेरित और उनकी मदद की जा सके जिससे वे स्तनपान के साथ-साथ काम भी सुचारू रूप से कर सकें।  
शारदा अस्पताल के एमएस डॉ राममूर्ति शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम अस्पताल के
बाल चिकित्सा विभाग की तरफ से कराया जा रहा है। अस्पताल में छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और नुक्कड नाटक पेश करके स्तनपान के लाभ के बारे बताया। मेडिकल सुपिरिडेंट कहा कि स्तनपान के मां और बच्चे दोनों पर ही लंबे समय तक फायदे देखने को मिलते हैं। बच्चे को विकास और पोषण देने का प्रकृति का तरीका है। मां के दूध में सभी जरूरी पोषक तत्व, एंटीबॉडी और एंजाइम होते हैं। जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और इंफेक्शन और बीमारियों से दूर रखते हैं।
इस दौरान बाल चिकित्सा  विभाग के एचओडी डॉ आरके थापर ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य शिशुओं को कुपोषण से बचाना और उनके मानसिक-शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है।विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के सहयोग से यह अभियान स्तनपान के महत्व को रेखांकित करता है, जो बच्चों के स्वस्थ विकास और जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी तरीका है। इस वर्ष की थीम 'स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं है। जिसका उद्देश्य माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. यह थीम माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सहायता पर भी ध्यान दिलाती है।
इस दौरान डॉ सुषमा, डॉ रुचि राय,डॉ मीनाक्षी, डॉ समिता नायर, और नर्सिंग विभाग के सदस्य मौजूद रहे।
 

Others Related News