नीतीश कुमार ने लालू यादव का प्रस्ताव सुना, 'सुशासन बाबू' मुस्कराए, हाथ जोड़े और...

बिहार/ जी एन न्यूज संवाददाता:

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर एनडीए में वापसी की थी, लेकिन अब फिर से बिहार की राजनीति में बदलाव की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

नए साल पर लालू यादव का ऑफर

नए साल की शुरुआत के साथ ही लालू यादव ने नीतीश कुमार को अपने साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

लालू यादव ने कहा, "दरवाजे खुले हैं"

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे नीतीश कुमार को दोबारा साथ आने का न्योता देते हुए कहते हैं कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, और उन्हें भी अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए।

"भागने की आदत छोड़ें"

लालू यादव ने यह भी कहा कि बार-बार अलग होना नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता। लेकिन अगर वे लौटना चाहते हैं, तो हम उन्हें माफ करने को तैयार हैं।

भाजपा से नाराजगी की खबरें

इन दिनों नीतीश कुमार की भाजपा से नाराजगी की चर्चाएं भी सुर्खियों में हैं। यही वजह है कि इंडी गठबंधन को उम्मीद है कि नीतीश जल्द ही उनके खेमे में वापसी कर सकते हैं।

Others Related News