भूकंप के झटकों से कांपा बिहार, शौचालय से आई आवाज और दीवारों पर दिखीं दरारें

समस्तीपुर / जी एन न्यूज संवाददाता

समस्तीपुर: भूकंप के झटकों से मची अफरा-तफरी, घरों में आई दरारें

मंगलवार सुबह समस्तीपुर जिले में अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। भूकंप सुबह 6:36 बजे आया, और इसका प्रभाव खासतौर पर कल्याणपुर प्रखंड के जितवारिया पंचायत में देखा गया। झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

दीवारों में आई दरारें

कल्याणपुर प्रखंड के जितवारिया पंचायत में रहने वाले रामबाबू ठाकुर ने बताया कि भूकंप के दौरान वह शौचालय में थे, तभी दीवारों के टूटने की आवाज आई। परिवार ने तुरंत घर छोड़कर बाहर निकलकर जान बचाई। रामबाबू ठाकुर के अनुसार, उनके घर की दीवारों में भूकंप के कारण दरारें आ गई हैं।

इलाके में फैला डर

इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं आई है। भूकंप के झटकों ने इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Others Related News