तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, कहा – हमें कमतर न आंके
बिहार //जी एन न्यूज संवाददाता:
राजद-कांग्रेस के रिश्तों में खटास, तेजस्वी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच तनाव गहराता दिख रहा है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि किसी को कांग्रेस को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो हमें हल्के में लेता है, उसे हम और भी हल्के में लेते हैं।
गठबंधन को लेकर कांग्रेस का रुख
शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार सरकार आम जनता के खिलाफ काम कर रही है और कांग्रेस इसे लेकर लगातार मुखर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ सभी दल इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट हैं और संसद में केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने बक्सर में एक मीडिया बातचीत के दौरान इंडिया अलायंस के भविष्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार को हटाना था। बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। तेजस्वी ने यह भी संकेत दिया कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ नए सिरे से बातचीत की जाएगी।
कांग्रेस की मांग और तैयारी
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पिछली बार उन्होंने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार इससे अधिक सीटों की मांग है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि पार्टी की विश्वसनीयता बढ़ी है और लोकसभा चुनाव के नतीजे इसका प्रमाण हैं। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद की मांग पर भी जोर दिया है और इसे लेकर अपने रुख पर कायम है।
बिहार में राजद और कांग्रेस के बयानों के बीच बढ़ती खाई आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन की दिशा और दशा तय करेगी।