ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक हत्या का सनसनी खुलासा किया
- Nov-03-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक हत्या का सनसनी खुलासा किया
आरोपी ने एक तरफा प्यार में लड़की के पिता को को हत्या, लड़की और पिता कर रहे थे शादी से इनकार
ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक हत्या का सनसनी खुलासा खुलासा किया है। आरोपी ने एक तरफा प्यार में लड़की की शादी तय होने के बाद उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दीपक गोस्वामी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है ,उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को भी बरामद कर दिया गया है।
दरसअल 30 अक्टूबर को बादलपुर थाना क्षेत्र के बम्बावड गांव के पास अज्ञात हमलावर के द्वारा महिपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया और 6 टीम का गठन कर हत्या के खुलासे में जुट गई ।इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को देखा, जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जाता हुआ दिखा और वह कई सीसीटीवी कैमरा में दिखाई दिया ।इसके बाद पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई और सचिन गोस्वामी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।सचिन मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और फिलहाल में सूरजपुर में रह रहा था। वह बी फार्मा कर चुका है और एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता था।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कई वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से मृतक महिपाल की बेटी की दोस्ती दीपक गोस्वामी से हो गई, जिसके बाद यह उसे पसंद करने लगा और उससे शादी करना चाहता था। दीपक ने शादी करने को लेकर प्रयास किया और उसके परिवार वालों से बात की उन्होंने मना कर दिया । लड़की के द्वारा भी बातचीत बंद कर दी गई,अब इस बात को लेकर यह काफी परेशान हो गया। लड़की की शादी तय हो गई जो की 10 दिसंबर को होनी थी। इसके बाद इसने योजना बनाई कि वह लड़की के पिता की हत्या कर देगा।इस वजह से लड़की की शादी लेट हो जाएगी और वह इस दौरान उसके परिवार की सहानुभूति लेकर उससे शादी कर लेगा।
आरोपी के द्वारा रेकी की गई और उसके बाद 30 अक्टूबर को उसने मेरठ से अपने एक दोस्त से अवैध पिस्तौल लाकर महिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। अब पुलिस के द्वारा 48 घंटे में इस घटना का खुलासा कर दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।