चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार: 2 प्रिंटर, लैपटॉप और अवैध चाकू बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अनूप पुत्र दलवीर सिंह (34 वर्ष), राहुल गुप्ता पुत्र दिनेश (34 वर्ष) और यश गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता (27 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 02 नवंबर 2025 को सेक्टर-14 की ओर गंदे नाले की पटरी के पास से इन्हें दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामान की बरामदगी हुई है, जिसमें 02 प्रिंटर और 01 लेपटॉप शामिल है। इसके अलावा, अभियुक्त अनूप और यश गुप्ता के पास से 01-01 अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।
दरअसल यह गिरफ्तारी एक पुराने मामले से जुड़ी है। दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को इन अभियुक्तों ने वादी की गाड़ी में से ई-कॉमर्स कंपनी का सामान चोरी कर लिया था। 
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। अनूप पर पूर्व में साउथ दिल्ली के थाना संगम विहार में मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जबकि यश गुप्ता पर भी साउथ दिल्ली के थाना गोविंदपुरी में आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News