कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस: कई स्थानों पर हड़ताल समाप्त; आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी; आरोपी संजय रॉय की पुलिस कस्टडी समाप्त, आज होगी कोर्ट में पेशी

संजय के साइकोलॉजिकल टेस्ट की रिपोर्ट - पोर्न देखने का आदी था

ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय के साइकोएनालिटिकल प्रोफाइल से कई जानकारियां सामने आई हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि वह एक विकृत मानसिकता का व्यक्ति है और पोर्नोग्राफी का आदी था। उसके फोन में कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं। 

सीएफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस में वॉलेंटियर संजय की प्रवृत्ति जानवरों जैसी है। पूछताछ के दौरान भी उसे किसी प्रकार की पछतावा नहीं था। उसने पूरी घटना को बगैर किसी झिझक के विस्तार से बताया।

इस बीच, सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है, जिसके लिए उसे अदालत की अनुमति का इंतजार है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक की डेडलाइन दी है, जब मजिस्ट्रेट को रॉय के टेस्ट के संबंध में आदेश पारित करना होगा।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज के अपडेट्स

सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में अब तक 73 लोगों से पूछताछ की है। आरोपी संजय रॉय की पुलिस कस्टडी आज समाप्त हो रही है। उसे दोपहर में सियालदह कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से सीबीआई उसकी न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल से ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस से अलग होने की सलाह दी है। अधीर ने कहा कि मैं अनुरोध करूंगा कि वे इस केस से बाहर हो जाएं। अपराधियों की पक्षधरता से बचना बेहतर होगा। चूंकि वे पूर्व में चुने हुए जनप्रतिनिधि रहे हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, इस परिस्थिति को देखते हुए केस से हट जाना चाहिए।

Others Related News