ईडी की छापेमारी: वोटिंग से एक दिन पहले झारखंड और बंगाल में ईडी की कार्रवाई, बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े तार
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
झारखंड में ईडी की छापेमारी: वोटिंग से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने रांची और पाकुड़ में छापा मारा है। यह छापेमारी बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने झारखंड और बंगाल में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की है।
बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ से संबंधित मामला
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार सक्रिय है। इस बार ईडी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सितंबर में बांग्लादेशी महिलाओं की अवैध घुसपैठ से जुड़े एक मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। छापेमारी उसी मामले से संबंधित है।
बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा चुनाव में गर्माया
झारखंड में चुनाव के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गरमाया हुआ है। बीजेपी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि अवैध घुसपैठियों को बसाकर आदिवासी इलाकों में जनसंख्या संतुलन को बदला जा रहा है।