किसान एकता संघ संगठन ने चलाया जनजागरण अभियान 25 नवम्बर को होगा आन्दोलन
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़,संवाददाता ) ।
दनकौर। किसान एकता संघ संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में 25 नवम्बर को संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले आन्दोलन को मजबूत करने के लिए मिल्क गांव में जयपाल सिंह के आवास पर मवासी सरपंच की अध्यक्षता में और संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि जिले के किसानों को 10% विकसित प्लाट, आबादी निस्तारण,नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कराने,मुआवजा वृद्धि को लेकर 25 नवम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आन्दोलन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर होने जा रहा है। आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाकर लोगों से संपर्क कर रहे है। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रहेगा । सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 नवम्बर को आन्दोलन में आने के लिए किसानों से अपील की । किसानों का अपार समर्थन मिल रहा है अबकी बार संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर पर जिले में इतिहास रचने जा रहा है। समस्याओं का समाधान होने पर ही दम लेंगे ।
इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली सोनू मावी को जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किया गया, राजेन्द्र सिंह को ग्राम संरक्षक,भागीरथ को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया,निरंजन सिंह को ग्राम सचिव नियुक्त किया।
इस दौरान,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,मेहरबान,नैनसिंह,जीतन नागर, मनोज नागर, जयप्रकाश,फैजान, परवेज, चांद, हाशिम, वीरेन्द्र,रामवीर, हरिचंद, राजेन्द्र, निरंजन मुनीम, भागीरथ, बलजीत आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।