गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में महिला हेल्प डेस्क द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लगातार महिलाओं सम्बन्धी जागरूकता रैली एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत निम्न महत्वपूर्ण कार्य किये गये है।*
1.प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है जहां केवल महिला पुलिसकर्मी ही महिला आगंतुक को सुनती है तथा उनकी समस्याओं का आंकलन कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करायी जाती है।
2. सभी शिकायतकर्ताओं से शत प्रतिशत फीडबैक लेने का प्रावधान भी महिला हेल्प डेस्क पर बनाया गया है।
3. हेल्प डेस्क को सुदृढ़ करने के लिए समय-समय पर उन्हें विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए गए। सभी थानों पर तीन महिला कर्मियों की महिला हेल्प डेस्क टीम बनाई गई जिनकी ड्यूटी फिक्स करते हुए उन्हें सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया।
4. हेल्प डेस्क की मॉनिटरिंग कमिश्नरेट स्तर पर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के कार्यालय द्वारा की जाती है, जहां रोजाना हेल्प डेस्क पर आने वाले प्रार्थना पत्रों व उनके निस्तारण की समीक्षा की जाती है।
वर्ष 2024 में माह अक्टूबर तक के कार्यों की समीक्षा इस प्रकार है-
दिनांक 01.01.2024 से 31.10.2024 तक महिला हेल्प डेस्क पर कुल 1826 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 1324 प्रार्थना पत्रों में समझौता, 193 प्रार्थना पत्रों पर मुकदमा/एनसीआर पंजीकृत करते हुये 228 प्रार्थना पत्रों पर अन्य कार्यवाही की गयी एवं 81 प्रार्थना पत्रों पर जांच प्रचलित है।
महिला बीट
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नई महिला बीट प्रणाली गठित की गई जिसमें संपूर्ण क्षेत्र को 140 महिला बीट में विभाजित किया गया। प्रत्येक महिला बीट क्षेत्र में दो महिला बीट अधिकारी नियुक्त किए गए । उन्हें स्वयं सिद्ध मोबाइल ,बीट रजिस्टर इत्यादि जैसे संसाधन उपलब्ध कराए गए।
1.महिला हेल्प डेस्क से महिला बीट प्रणाली को जोड़ते हुए हेल्प डेस्क पर आने वाले छोटे-छोटे पारिवारिक झगड़े इत्यादि प्रार्थना पत्रो की जांच महिला बीट अधिकारी द्वारा कराई जा रही है । इसके साथ पूर्व के प्रार्थना पत्रों में फीडबैक लेने हेतु भी महिला बीट अधिकारी को क्षेत्र में भेजा जाता है।
2. महिला बीट पुलिस अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम, क्षेत्र की महिलाओं बच्चों इत्यादि से संवाद स्थापित करना, पूर्व में महिला संबंधी अपराधों की पीड़िताओं से संपर्क रखना व क्षेत्र से महिला संबंधी अपराध के संबंध में सूचना एकत्रित करना इत्यादि कार्य दैनिक रूप से कर रही हैं।
*3.महिला बीट अधिकारियों के कार्यों का निकट पर्यवेक्षण संबधित सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा किया जा रहा है तथा कमिश्नरेट स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के कार्यालय द्वारा की जाती है।