भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न
- Jul-29-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन ग्राम मिलक लछंछी में भव्य रूप से किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला पंचायत वार्ड संख्या 3 के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अमरीश चौहान, श्री अवधेश राणा तथा श्री विक्रांत भाटी ने अपनी टीम के साथ सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन समिति द्वारा चौहान और उनकी टीम का स्वागत किया गया। मंच पर उन्हें और उनकी सभी साथियों को संगठन की राष्ट्रीय टीम द्वारा पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अमरीश चौहान ने अपने संबोधन में कहा, "किसानों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का कार्य अनुकरणीय है। मैं सदैव किसानों के साथ खड़ा रहूँगा और उनके हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ता रहूँगा।" विक्रांत भाटी और अवधेश राणा ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किए तथा किसानों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।समारोह में मनीष चिटेङा,सौरभ बिसाड़ा, दीपक गोयल गोयल सारी सेंटर वाले और बड़ी संख्या में किसान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र के किसानों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और उत्साह का संचार किया।