जीएल बजाज में पीजीडीएम प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु "कैम्पस टू प्लेसमेंट" पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पीजीडीएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रेरणादायक विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की मुख्य वक्ता रहीं सुश्री हीना धमीजा, एचआर हेड, रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड, जिन्होंने "कैम्पस टू प्लेसमेंट" विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने गहन कॉर्पोरेट अनुभवों के आधार पर यह बताया कि कैसे विद्यार्थी शिक्षा से करियर की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल विषय ज्ञान पर्याप्त नहीं है — आज के प्रतिस्पर्धी वातावरण में संवाद कौशल, अनुकूलनशीलता और टीमवर्क जैसे गुण अत्यंत आवश्यक हैं।

सुश्री धमीजा ने यह भी बताया कि कॉर्पोरेट जगत में अनुशासन, सकारात्मक दृष्टिकोण और संस्थागत संस्कृति के अनुरूप कार्य करने की क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सत्र के अंत में एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की महत्ता पर प्रश्न किए। सुश्री धमीजा ने उन्हें वित्त, डिजिटल मार्केटिंग, एनालिटिक्स और एचआर जैसे क्षेत्रों में इंडस्ट्री-सर्टिफाइड कोर्सेज़ करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा, "हमारा उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ही नहीं, व्यावसायिक रूप से भी सक्षम बनाना है। ऐसे सत्र उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं। हम सुश्री हीना धमीजा का आभार व्यक्त करते हैं।" जी.एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी ने कहा, "संस्थान हमेशा उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों को इस प्रकार के लाइव अनुभव देना हमारे विज़न का अभिन्न हिस्सा है।" इस सफल आयोजन के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. भावना भारद्वाज और डॉ. मनु प्रिया रहीं, जिनके कुशल संयोजन में यह सत्र संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सीआरसी प्रमुख सुश्री ऋतु टंडन ने सभी प्रतिभागियों और अतिथि वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

Others Related News