श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिन भोलेनाथ का दिव्य विवाह सम्पन्न श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ वातावरण।

नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:  

श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 20 नोएडा में "संतुष्टि सेवा फाउंडेशन" के अध्यक्ष नवीन पोरवाल एवं उनकी समर्पित टीम के संयोजन में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिवस पर आज भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह उत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और विधिपूर्वक संपन्न हुआ।
कथा स्थल पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और "हर हर महादेव" के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। विवाह प्रसंग के दिव्य वर्णन और झांकी दर्शन ने उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
कथा का सफल संयोजन शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट द्वारा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुधीर चंद्र पोरवाल जी एवं श्री राधा कृष्ण गर्ग जी ने समस्त भक्तजनों को इस आध्यात्मिक अवसर की शुभकामनाएं दीं और शिव कृपा का संदेश दिया। 
कथा का आयोजन 12 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रतिदिन 4 बजे से 7 बजे तक हो रहा है। समापन दिवस 20 जुलाई को सामोहिक हवन श्री बृजमोहन पोरवाल जी (कानपुर वालो) के संयोजन में तदोउपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
संतुष्टि सेवा फाउंडेशन, अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य समिति मंडल, एवं शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट की ओर से समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ लें और पुण्य के भागी बनें।

इस अवसर पर जिला महासचिव भाजपा गणेश जाटव एवं उमेश त्यागी, रोहित चौधरी, प्रवेश गौतम, संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, टी एन गोविल, अरविंद गुप्ता, मुकुल बाजपेई, जेएम गुप्ता , राज कुमार अग्रवाल, सुभाष वंशल, राम नाथ गुप्ता आशा राम, अजय गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, सनी गर्ग, रवि पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, मनोज पोरवाल,नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, लवकेश गोयल, लोकेश कश्यप, दिलीप वैश्य, मयंक पोरवाल,हर्ष रावत, राजीव पोरवाल,यश गुप्ता, अनिकेत मिश्रा,विनय गुप्ता, छाया गुप्ता दीदी,सुशीला शर्मा, इंदू अग्रवाल,आशा गुप्ता, रूवी गुप्ता, सीमा गोयल, मधु वैश्य, नीलम पोरवाल, निशा पोरवाल, किशना पोरवाल, सुजाता पोरवाल, राजोला पोरवाल,सीमा पोरवाल, मीरा वर्मा, ज्योति पोरवाल, सुशीला शर्मा,नीलम पोरवाल खोड़ा,कुसुम पोरवाल, रागिनी पोरवाल,, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, इंदू यादव, हर्ष रावत, रमेश पवार आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया ।
 

Others Related News