जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक सम्पन्न।
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं अधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज कार्यालय जिला पंचायत सभागार में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मा० सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी, मोहिनी, जयवती नागर, सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख जेवर, नामित व मनोनीत प्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर मुख्य अधिकारी प्रियंका चतुर्वेदी,जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट, वित्तीय वर्ष 2025-26 के मूल बजट, वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य वित्त आयोग एवं 15 वित्त आयोग की अनुपूरक कार्य योजना, वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना, शासन स्तर अथवा जनपद स्तर से निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावों की स्वीकृति, जिला पंचायत वर्ष 2024-25 की कर सूची का अनुमोदन आदि विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 पुनिरीक्षित बजट आय रू० 261486740 रू० एवं व्यय रू0 175415479 वित्तीय वर्ष 2025-2026 का मूल बजट आय रू० 230271261 का सर्व सम्मति से स्वीकृत किया। उक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-2026 की विकास कार्ययोजना एवं जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 853 कर दाताओं पर कर सूची का अनुमोदन किया। आय बढ़ाने की दृष्टि से विभिन्न मदों यथा सम्पत्ति एवं विभव कर, विज्ञापन पट, भवनों व व्यवसायिक नक्शे आदि मदों से कर वसूली की स्वीकृति प्रदान की गई है इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनपद के विकास कार्यों एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में आप सभी का बहुत ही अहम रोल है। इसलिए आप सब अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ भी जानकारी साझा करें, ताकि यदि कोई भी आम जनमानस जनप्रतिनिधियों के पास आता है तो वह उनके हित की योजना की जानकारी उनको देकर उनको लाभान्वित करा सकें। अन्त में अध्यक्ष द्वारा समस्त प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों व समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्त करने की घोषणा की। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा किया गया।