एनटीपीसी दादरी में संविदा कर्मी ने की आत्महत्या
- Apr-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी दादरी में आज एक दुखद घटना सामने आई। एक संविदा कर्मचारी ने एनटीपीसी प्लांट में रेलवे पटरी के पास बने गार्ड रूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 49 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है, जो ग्राम पटाड़ी, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जारचा की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय गार्ड रूम में कोई और मौजूद नहीं था। अजय कुमार अकेले ही थे। फिलहाल, पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मृतक के परिवार और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से एनटीपीसी दादरी में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के सहकर्मियों ने अजय कुमार को एक शांत और मेहनती व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि अजय कुमार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले की गहन जांच करेंगे और जल्द ही इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे।