नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो शातिर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में बहलोलपुर अंडरपास के पास एक मुठभेड़ के बाद दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
दरअशल 3 अप्रैल, 2025 को सेक्टर 63 पुलिस बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय, गढ़ी गोल चक्कर की ओर से बिना नंबर प्लेट वाली यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, और एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई।
इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में, निलेश चौहान नामक एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस ने दूसरे बदमाश, आदित्य कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। वे मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। घायल बदमाश निलेश चौहान ने बताया कि उसने एनसीआर क्षेत्र में 48-50 मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि निलेश चौहान के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा ने मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
 

Others Related News