नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने समलैंगिक एप के माध्यम से लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया
- Apr-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने समलैंगिक एप के माध्यम से लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दोनों युवकों के द्वारा एक युवक के साथ एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक समलैंगिक एप ग्राइंडर के माध्यम से लड़कों को मीटिंग के बहाने बुलाकर उनके साथ लूट की वारदात अंजाम दिया करते थे ।पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए इटावा निवासी अर्पित और मैनपुरी निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक युवक ने नॉलेज पार्क थाने पर आकर शिकायत की गई थी कि ग्राइंडर एप के माध्यम से कुछ युवकों के द्वारा बुलाया गया और फिर उसके बाद एक लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। लोकल इंटेलीजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरसअल यह लोग ग्राइंडर एप के माध्यम से लोगों के साथ मीटिंग किया करते थे और उसके बाद फिर उनको बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।