एक ट्रांसपोर्ट कंपनी जिसके हर वाहन पर लिखा है ग्राम पाठशाला का संदेश।।


दिल्ली के गाजीपुर में चौधरी मदन लाल बैसला जी की चौधरी बालकराम बैसला जी के नाम पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। श्री मदन लाल बैसला जी की ट्रांसपोर्ट कंपनी में जितने ट्रक और टेंपो हैं उन सभी पर उन्होंने ग्राम पाठशाला का संदेश लिखवाया है। इस तरह ये वाहन देश भर में जहाँ भी जाते हैं वहाँ तक ग्राम पाठशाला का सन्देश साथ लेकर जाते हैं।
टीम ग्राम पाठशाला चौधरी बालकराम बैसला ट्रांसपोर्ट कंपनी का तहेदिल से आभार प्रकट करती है।
दोस्तों ग्राम पाठशाला देश के प्रत्येक गाँव में निःशुल्क पुस्तकालय बनवाकर हिन्दुस्तान को पुस्तकालयों का देश बनाने का पवित्र अभियान चला रही है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप भी इस पवित्र अभियान में अपने-अपने हिस्से की आहुति जरूर दें

Others Related News