कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्धनगर में नियुक्त 30 खिलाडियों ने किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन, खिलाडियों को लगातार बेहतर प्रर्दशन करने को लेकर किया गया प्रोत्साहित

नोएडा ( आमिर खान,जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । इंटरनेशनल प्रतियोगिता/नेशनल प्रतियोगिता/ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता /यूपी पुलिस प्रतियोगिता/ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त 30 खिलाडियों ( 24 पुरूष व 06 महिला) कांस्टेबल द्वारा रोशन किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा इंटरनेशनल प्रतियोगिता/नेशनल प्रतियोगिता/ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता /यूपी पुलिस प्रतियोगिता आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को लगातार बेहतर प्रर्दशन करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही कमिश्नरेट के कुशल खिलाडियों द्वारा भी कठिन परिश्रम करते हुये प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर उ0प्र0 पुलिस का नाम रोशन किया है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाडियों का विवरणः
1. इंटरनेशनल प्रतियोगिता ताईक्वांडो में म0का0 मधु सिंह ने थाईलेंड में ब्रांज मेडल तथा नेशनल व इंडिया पुलिस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
2. नेशनल प्रतियोगिता जेवलिन थ्रो में का0 सचिन यादव ने सिल्वर मेडल व ग्रांड पिक्स नेशनल जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
3. नेशनल प्रतियोगिता वॉटर स्पोर्ट्स में का0 प्रशांत तोमर ने ब्रान्ज मेडल, का0 विशाल कुमार ने ब्रांज व सिल्वर मेडल प्राप्त किया।  का0 विक्रांत डबास ने ब्रांज मेडल, नेशनल प्रतियोगिता वुशु में मोहित थापा ने ब्रांज मेडल, का0 रवि सूर्य वंशी ने वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, इंडिया पुलिस प्रतियोगिता वॉटर स्पोर्ट्स में का0 निखिल कुमार ने सिल्वर, का0 नितिन चौधरी ने वुशु प्रतियोगिता में सिल्वर, का0 मोहित थापा ने वुशु प्रतियोगिता में सिल्वर, म0का0 प्रीति नैन ने वुशू प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, जूडो प्रतियोगिता में का0 विशाल चौहान ने ब्रांज, कुश्ती प्रतियोगिता में मोहित खोखर ने गोल्ड, बाक्सिंग प्रतियोगिता में का0 रॉकी चौधरी ने सिल्वर, का0 गगन दीप ने बाक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर, का0 सुनील चौहान ने बॉक्सिंग में ब्रांज मेडल, का0 जावेद ने बाक्सिंग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
4. यूपी पुलिस प्रतियोगिता में का0 प्रियंका सिकरवार ने 100 मी0, 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल, 4×100 मीटर व 4 × 400 में गोल्ड मेडल तथा यूपी पुलिस की महिला बेस्ट एथीलीट का गौरव प्राप्त किया है। का0 सचिन यादव जैवलिंग थ्रो गोल्ड मेडल व यूपी पुलिस बेस्ट एथिलीट का गौरव प्राप्त किया, म0का0 खुशबू वर्मा त्रिकूद में गोल्ड तथा लांग जम्प में ब्रांज मेडल प्राप्त किया, म0का0 शैली धामा ने 3000 मीटर स्टैपल में गोल्ड, का0 सचिन गुर्जर ने त्रिकूद में गोल्ड, का0 आकाश ग्रेवाल ने शार्ट फुट में गोल्ड, का0 मयंक यादव ने हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, म0का0 प्रीति सहरावत ने हैमर थ्रो में सिल्वर, का0 अजीत ने त्रिकूद में ब्रांज, का0 अजीत चौहान ने 100 मीटर दौड में सिल्वर, का0 जय कुमार ने जैवलिन थ्रो में ब्रांज, का0 अनुराग पटेल ने डिस्कस थ्रों में सिल्वर, का0 रॉकी चौधरी ने बॉक्सिंग में गोल्ड व गगनदीप ने बॉक्सिंग में गोल्ड, का0 सुनील चौहान ने बॉक्सिंग में गोल्ड व का0 जावेद ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। का0 मुकुल ने साइक्लिंग में 50 किलोमीटर में गोल्ड,100 किलोमीटर में सिल्वर, व 40 किलोमीटर में ब्रांज मेडल प्राप्त किया, का0 विरेश ने साइक्लिंग में 100 किलोमीटर में गोल्ड मेडल,का0 कैशव ने साइक्लिंग में 40 किलोमीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त कर गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया गया।
 

Others Related News