जिला कारागार गौतमबुधनगर में प्रमुख सचिव का दौरा

ग्रेटर नोएडा/जीएन न्यूज भारत भूषण संवाददाता :
अनिल गर्ग (आई0ए0एस0) प्रमुख सचिव, कारागार, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर पर उपस्थित होने पर पुलिस गार्ड्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सर्व प्रथम उनके द्वारा कारागार में सिद्धदोष बन्दी प्रवेश व मुक्ति कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं सिद्धदोष बन्दियों के समयपूर्व रिहाई से सम्बन्धित पत्रावालियों का विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। इसके पश्चात कारागार मे संचालित कौशल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया सर्व प्रथम सिलाई केन्द्र जहॉ प्रशिक्षणरत बन्दियों द्वारा निर्मित थैले तैयार किये जा रहें थे, बन्दियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा तैयार किये गये थैले व अगरबत्ती की राख निर्मित मुर्तियों को प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ भेजे गयें हैं, इसके पश्चात प्रॉमटियस स्कूल के सौजन्य से निर्माणाधीन डिजिटल पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया जिसकी उनके द्वारा प्रंशन्सा की गयी।
कौशल विकास में बन्दियों के प्रशिक्षण/मनोरंजन हेतु संचालित डान्स व म्यूजिक क्लासेज का निरीक्षण किया गया, उनके समक्ष बन्दियों द्वारा डान्स व गाने प्रस्तुत किये गये, जिसकी उनके द्वारा प्रशंसा की गयी। कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व रोजगार हेतु एल0ई0डी0 बल्ब तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसके विस्तार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। उसके उपरान्त कारागार के अन्दर 20 एकड़ में बन्दियों के भोजनार्थ उगाई जा रही फसल व सब्जी (बैंगन, आलू, पालक, मूली, गोभी, पत्ता गोभी, चुकन्दर आदि) निरीक्षण किया गया, तथा बागवानी की प्रशंसा की गयी। कारागार में बन्दियों हेतु संचालित बन्दी पाकशाला का निरीक्षण किया गया, जहॉ निर्मित रोटी, आलू गोभी की सब्जी, अरहर की दाल व चावल की गुणवत्ता/मानक चेक किया गया जिसकी गुणवत्ता की प्रशंसा की गयी।

 प्रमुख सचिव महोदय द्वारा कारागार में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया व उनके उपकरण चेक किये गये, जो क्रियाशील अवस्था में थे, उनके द्वारा कैमरो में माध्यम से सर्तक पैनी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये एवं कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित गरीब निर्धन व असहाय बन्दियों को कम्बल वितरित कर उनके समस्या सुनी गयी किसी बन्दी द्वारा किसी समस्या से इनकार किया गया। उसके पश्चात कारागार पर मुलाकात घर का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया, जहॉ बन्दी अपने परिजनो से जाली रहित व्यवस्था के अन्तर्गत मुलाकात कर रहे थे,
निरीक्षण के समय उनके साथ सुभाष चन्द्र शाक्य, पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार मेरठ परिक्षेत्र मेरठ,  बृजेश कुमार, जेल अधीक्षक, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री संजय सिंह शाही, कारापाल व अन्य जेल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
अन्त में द्वारा कारागार में वृक्षा रोपण कर निरीक्षण का समापन किया
 

Others Related News