चोरी के टायर खरीदने वाले दो आरोपी बीटा-2 पुलिस ने दबोचे, 4 टायर और 4 हजार नकद बरामद
- Jul-30-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र जितेंद्र (निवासी कचेड़ा, थाना बादलपुर) और जाकिर पुत्र सब्बीर (निवासी मोहल्ला मेवातियान, कस्बा व थाना दादरी) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी के 4 टायर मय रिम और 4,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आज अंसल कट के पास से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं, जो चार पहिया वाहनों के टायर चोरी करते हैं और फिर उन्हें आगे बेचते हैं।
इस गिरोह के अन्य सदस्य मनोज, अंकित, राहुल और मनीष, जो वाहनों की रेकी कर टायर चोरी करते थे, उन्हें बीटा-2 पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके पास से चोरी के 20 टायर मय रिम, 10 अलॉय व्हील, जैक, पाना और अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे। ये सभी मिलकर चोरी के टायरों को जाकिर और हर्ष को बेचकर अवैध धन कमाते थे।
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
Others Related News
वेलफेस्ट इंडिया 2025: समग्र स्वास्थ्य की यात्रा।
- Jul-31-2025