अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस आरोपी को दबोचा। आरोपी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के नोआखली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आसिफ शेख मौजूदा वक्त में सेक्टर 127 के बख्तावरपुर गांव में रह रहा था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, दो भारतीय आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक जन्म प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि ये सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से पुणे और गाजियाबाद से बनवाए गए थे। यह भी सामने आया है कि आसिफ शेख वर्ष 2018 में अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ किया था और तब से ही वह यहां रह रहा था।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह अपनी बहन और कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी अवैध तरीके से भारत लाना चाहता था। इसके लिए वह व्हाट्सएप कॉल और IMO कॉल के माध्यम से बांग्लादेश में संपर्क बनाए हुए था। इन खुलासों के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आसिफ शेख से गहन पूछताछ कर रही हैं। 
 पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि फर्जी दस्तावेज बनवाने में कौन-कौन लोग शामिल थे।

Others Related News