सारे गाँव, अपने गाँव..


गाँव के लोगों का दिल वाकई बहुत विशाल होता है। लोग अपने गाँव से बेइंतहा प्यार करते हैं। लेकिन इतना ही प्यार वह अपने आसपास के गाँवों से भी करते हैं। इसी की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है श्री गजराज सिंह नागर जी ने जो कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने गाँव कलदा की लाइब्रेरी के लिए 31,500/- रुपये मूल्य की 22 कुर्सियां दान की है। टीम ग्राम पाठशाला श्री गजराज सिंह नागर जी का तहेदिल से आभार प्रकट करती है और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करती है🙏
 

Others Related News