ग्रेटर नोएडा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा  ईकोटेक थर्ड क्षेत्र में एक कैमिकल फैक्ट्री में  भीषण आग लग गई।पैकमैन इंडस्ट्री के नाम से बनी इस फैक्ट्री में प्रोडक्ट पैकिंग का होता है । आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची, फिलहाल इस आगजनी में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि  प्लॉट नं–252 उद्योग केंद्र–02 ईकोटेक–03 ग्रेटर नोएडा स्थित विन्सा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल कम्पनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं मौके पर पहुंचकर पाया कि कम्पनी के भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर रखे केमिकल ड्रम में आग लगी थी। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 20 गाड़ियों(यूपी फायर सर्विस एवं कुछ प्राइवेट कंपनियों की गाड़ियां) की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
 

Others Related News