'पिता एकनाथ शिंदे पर गर्व है...', बेटे श्रीकांत ने किस उपलब्धि की सराहना की
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर तस्वीर अब काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि उन्हें भाजपा के किसी नेता के मुख्यमंत्री बनने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिसे भी चुनेंगे, वह उसे स्वीकार करेंगे। शिंदे की इस टिप्पणी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की राह अब आसान हो गई है।
"पिता पर गर्व है": श्रीकांत शिंदे
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपने पिता एकनाथ शिंदे की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें उन पर गर्व है। श्रीकांत ने कहा कि उनके पिता ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को त्यागकर "गठबंधन धर्म" का पालन करने की मिसाल पेश की है। यह कदम उनकी सोच और नेतृत्व की परिपक्वता को दर्शाता है।
भाजपा के लिए राह की बाधा हटाई
श्रीकांत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके पिता का महाराष्ट्र के लोगों के साथ एक गहरा जुड़ाव है। उन्होंने हर वर्ग के कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत की है। यह बयान एकनाथ शिंदे की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का पूरा समर्थन करेगी। इससे भाजपा के लिए नई सरकार का नेतृत्व करने का रास्ता साफ हो गया है।