यथार्थ हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रेस वार्ता, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताए बीमारियों के लक्षण और बचाव के उपाय।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

शनिवार को सेक्टर अल्फा वन स्थित ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गंभीर बीमारियों, उनके लक्षण और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। यह प्रेस वार्ता न केवल चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों को उजागर करने में सफल रही, बल्कि लोगों को बीमारियों के लक्षण और बचाव के उपायों से भी जागरूक किया।
न्यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. सुमित गोयल ने मस्तिष्क आघात (ब्रेन स्ट्रोक) पर बात करते हुए बताया कि इसके शुरुआती लक्षणों में अचानक शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी आना, बोलने या समझने में दिक्कत, चक्कर आना, तेज सिरदर्द और दृष्टि धुंधली होना शामिल है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव कम करना, धूम्रपान और शराब से परहेज करना स्ट्रोक से बचाव के सबसे आसान उपाय हैं।
बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने कंजेनिटल हार्ट डिजीज (जन्मजात हृदय रोग) पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों में इसके लक्षण सांस लेने में कठिनाई, तेज धड़कन, थकान, दूध पीने में समस्या और बार-बार संक्रमण होना हो सकते हैं। समय रहते जांच कराने और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से इन रोगों का सफल इलाज संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि गर्भावस्था के दौरान मां का सही खान-पान और समय-समय पर जरूरी जांच कराना ऐसे मामलों को काफी हद तक रोक सकता है।
प्रेस वार्ता के दौरान जनसंपर्क प्रबंधक गुल मोहम्मद ने बताया कि यथार्थ हॉस्पिटल लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहा है। साथ ही हॉस्पिटल की ओर से प्रत्येक दिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के एक बच्चे का संपूर्ण इलाज निःशुल्क किया जाता है। इस अनोखी पहल के जरिए सालभर में 365 परिवारों को लाभ मिलता है।
 

Others Related News