ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने 20.5 किलो गांजे के साथ तस्कर किया  गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना बीटा-2 पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान शिवचरन मंडल के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर चाई-4 पेट्रोल पंप के सर्विस रोड से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और रविवार, 6 सितंबर 2025 को शिवचरन मंडल को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला, जिसका वजन 20 किलो 500 ग्राम है।
पुलिस के अनुसार, शिवचरन मंडल एक पेशेवर अपराधी है जो लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है। वह पश्चिम बंगाल से सस्ते दामों पर गांजा खरीदता था और फिर उसे नोएडा और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता था। इस अवैध धंधे से वह भारी मुनाफा कमा रहा था।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
 

Others Related News