सेंट्रल नोएडा में पत्नी को परेशान करने पर चचेरे भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।
थाना बिसरख पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने चचेरे भाई नसीम की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी इकरार सैफी ने बताया कि वह और मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे और पिछले चार साल से ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद गांव में अलग-अलग कमरों में किराये पर रह रहे थे। दोनों बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते थे। इकरार के अनुसार, नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था और उस पर बुरी नजर रखता था। इकरार ने कई बार नसीम को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
जिसके बाद 2 सितंबर, 2025 को इकरार क्रिकेट के मैदान में था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया कि नसीम अभी भी उसे परेशान कर रहा है। यह सुनकर इकरार को बहुत गुस्सा आया। उसने नसीम को कहीं चलने के बहाने से क्रिकेट मैदान में बुलाया। नसीम अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और दोनों जलपुरा गांव से पहले बिजलीघर के पास पहुंचे।
झगड़े में गला दबाकर की हत्या
बिजलीघर के पास इकरार ने मोटरसाइकिल रुकवाई और नसीम से उसकी पत्नी को परेशान करने की वजह पूछी। जब इकरार ने नसीम से उसका फोन मांगा, तो दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान इकरार ने नसीम का गला पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने नसीम की जेब से उसका पर्स (जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और फोटो थे) निकाला और शव को पास की नाली में धकेल दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Others Related News