स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक 

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साफ-सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर - 12, सेक्टर - 10, टेकजोन-4, ईकोटेक - 12 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सेक्टर - 10 के जनता फ्लैटों में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, मैनुअल स्वीपिंग की पड़ताल की। सेक्टरवासियों के साथ विचार-विमर्श कर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई। सेक्टर 10 व टेकजोन - 4 में हैंड माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। सेक्टर वासियों से कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंकने और सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालने की अपील की गई।
 

Others Related News