वायनाड में भारी बारिश के कारण तबाही मच गई है, जिसमें 140 से अधिक लोगों की जान चली गई है। आज राहुल गांधी इस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।
केरल के वायनाड में बारिश के कारण हुई तबाही में अब तक 140 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कई लोग लापता हैं और घरों से निकलने के मार्ग बंद हो चुके हैं। लोग अपनों की खोज में भटक रहे हैं और अस्पतालों में पहुंच रहे शवों की पहचान कर रहे हैं। स्थिति और भी गंभीर हो गई जब लैंडस्लाइड से प्रभावित क्षेत्रों की ओर जाने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग पानी में बह गया। NDRF की टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं और राज्य सरकार ने भी बचाव दल तैनात किए हैं, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज वायनाड के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी क्षेत्र का दौरा करेंगे। फिलहाल वायनाड सहित केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
जान बचाकर निकलने वाले लोग क्या कह रहे हैं?
हादसे की भयावता का पता वायनाड के लोगों की बातों से चलता है। वे बताते हैं कि एक ही रात में तीन बार लैंडस्लाइड होने से ऐसा महसूस हुआ जैसे कयामत आ गई हो। बचकर बाहर आए मुहम्मद का कहना है कि बचाव दल कई घंटे बाद पहुंच पाया, क्योंकि इलाके की ओर जाने वाला एक महत्वपूर्ण पुल लैंडस्लाइड में बह गया था। वे बताते हैं कि गांव में कई लोग घायल थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कुछ नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा, “जब मंगलवार को सुबह हुई तो हमने देखा कि पूरा गांव तबाह हो चुका है। कई परिवारों के घर मलबे में दब गए हैं।”