केरल में हिंदू-मुस्लिम व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के मामले में दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
केरल में आईएएस अधिकारी के मोबाइल नंबर से एक विशेष समुदाय के अधिकारियों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के मामले में विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
कौन से अधिकारी हुए निलंबित?
केरल उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक के गोपालकृष्णन ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनका मोबाइल हैक कर 'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। जांच के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। कृषि विभाग के विशेष सचिव एन प्रशांत को भी सोशल मीडिया पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ए जयतिलक के खिलाफ कई पोस्ट करने और विवाद फैलाने के आरोप में निलंबित किया गया है।
शारदा मुरलीधरन की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
इन दोनों अधिकारियों के विवादों के चलते मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन की रिपोर्ट पर आधारित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इससे पहले, राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि सरकार अधिकारियों को अपने हिसाब से काम नहीं करने देगी। सभी को नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, गोपालकृष्णन ने ही 'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। वहीं, एन प्रशांत पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ए जयतिलक को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने और अन्य अधिकारियों को करियर बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप है। मुख्य सचिव ने उनके बारे में मुख्यमंत्री को सूचना दी थी।