वेदिका फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री और वस्त्र वितरित कर समाजसेवा की मिसाल पेश की
- Mar-27-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
वेदिका फाउंडेशन ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्लम एरिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और शिक्षा के लिए आवश्यक सामान प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित तबके के बच्चों को मदद पहुँचाना और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना है।
कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता और समुदाय के लोग शामिल हुए। वेदिका फाउंडेशन की सचिव डॉ. सपना आर्या ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चे को शिक्षा और उसके लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएँ। आज के बच्चों में कल का भविष्य छिपा है, और हमें उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।" इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कपड़े, स्टेशनरी सामग्री, किताबें और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान और उनकी आँखों में चमक देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संतोष व्यक्त किया।स्थानीय समुदाय ने वेदिका फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और सहयोग देने का वादा किया। फाउंडेशन ने यह भी घोषणा की कि वे भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चों को मदद मिल सके।वेदिका फाउंडेशन ने उम्मीद जताई है कि अन्य संस्थाएं भी इस दिशा में काम करेंगी और सब मिलकर बच्चों के हक के लिए आवाज उठाएंगे।