किसान एकता संघ संगठन ने यमुना प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाले गांवों में आबादी बचाओ अभियान की शुरुआत की ।
- Mar-31-2025
दनकौर ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
आज दिनांक 30 मार्च को किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किए गए गांव अट्टा गुजरान में विक्रम नागर की बैठक पर आबादी बचाओ अभियान की पंचायत आयोजित की गयी। अध्यक्षता मेम्बर नागर जी और संचालन अरुण खटाना ने किया ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव
एड. सतीश कनारसी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किए गए सभी गांवों की आबादियों की समस्याओं पिछले लगभग 15 वर्षों जस की तस बनी हुई है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की आबादियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों द्वारा पूर्व में भी बहुत बड़े बड़े आन्दोलन आबादियों की समस्याओं को निस्तारण कराने के लिए किए है। किसानों को ना ही 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर मिला है,किसानों को 10%विकसित भूखण्ड,आबादी निस्तारण,आदि समस्याएं लम्बे समय से लंबित है। किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के प्राधिकरण के अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिसको लेकर संगठन के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर आबादी बचाओ अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने का काम कर रहे है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राधिकरण द्वारा जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आगामी दिनों में संगठन क्षेत्रीय किसानों को साथ लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ऑफिस पर महापंचायत कर तालाबंदी करने का काम करेंगे । जिले में किसानों के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान मोहनपाल, शौकत चैची, सतीश कनारसी, अरुण खटाना, सिकन्दर नागर, धन्नी, सतपाल महासेजी, मेम्बर नागर, छोटू प्रधान, बले नागर, ओमवीर प्रधान, विक्रम नागर, ओमकार, संगल नागर, जितेन्द्र, हरेंद्र, सुगन नागर, चरत सिंह, ब्रह्मपाल, महावीर, गुलाब सिंह,आदि कई दर्जन ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।