गाँव गनौली का सपूत बना GST इंस्पेक्टर।।
- Mar-31-2025
गाजियाबाद / जीएन न्यूज, संवाददाता |
गाजियाबाद जिले के गाँव गनौली के एक और युवक ने गाँव को खुशियों की सौगात दी है। दिल्ली पुलिस से बतौर सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक श्री सुखवीर सिंह बैसला जी के सुपुत्र का आज ही SSC-CGL के माध्यम से बतौर GST Inspector चयन हुआ है।
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें बेटा🙏